राजगीर महोत्सव 2017 पूर्व के निर्धारित तिथियों के बदले अब 27 से 29 नवंबर के बीच आयोजित होगा. कार्यक्रम का स्थल अब हॉकी मैदान राजगीर एवं अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर होगा.


नालंदा के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी लालबाबू सिंह ने patnaow को बताया कि राजगीर महोत्सव के किला मैदान में आयोजन की अनुमति के लिये जिला प्रशासन द्वारा आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को 7 नवम्बर को पत्र भेज कर अनुरोध किया गया था. यह अनुमति 23 नवंबर को मिली. उनके द्वारा निर्धारित शर्तों का पालन करते हुए किला मैदान में आयोजन कठिन था. इसलिए अब राजगीर महोत्सव का आयोजन राजगीर स्थित हॉकी मैदान एवं अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में होगा. उन्होंने बताया कि पूर्व से निर्धारित सभी कार्यक्रम विधिवत पूरी भव्यता से आयोजित होंगे कार्यक्रमों में कोई कटौती नहीं होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 नवंबर को राजगीर महोत्सव का उद्घाटन करेंगे.





ग्राम श्री मेला, कृषि मेला ,व्यंजन मेला, खादी मेला, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी व पुस्तक मेला अब हॉकी मैदान राजगीर में लगेंगे एवं ये 27 नवंबर से 3 दिसंबर तक चलेंगे. अन्य कार्यक्रम 27 से 29 नवंबर के बीच अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर एवं पुराना सैनिक स्कूल मैदान राजगीर में होंगे. मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व उद्घाटन समारोह 27 नवम्बर को अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में होंगे. पूर्व की तरह राजगीर महोत्सव को पूरी भव्यता के साथ मनाने के लिए सभी तैयारी सभी स्तरों पर जोर शोर से शुरू कर दिए गए हैं.

Related Post