मजदूर दिवस पर महिलाओं को सशक्त करने की हुई घोषणा

आरा. मजदूर दिवस के मौके पर नेशनल साइंटिफिक रिसर्च एंड एनालिसिस ट्रस्ट ने अपने कार्यालय में सदस्यों और बुद्धिजीवियों की एक बैठक आयोजित महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए मुफ्त औद्योगिक प्रशिक्षण प्रदान करने का निर्णय लिया.ताकि वे बिना किसी सरकारी या निजी निकाय से अनुदान के स्वावलंबी बन सकें. बैठक में मजदूर वर्ग की महिलाओं को सशक्त बनाने की भूमिका पर ध्यान आकृष्ट किया गया जिससे वे अपने जीवन स्तर को ऊपर उठा सकें और खुद को राष्ट्रीय मुख्यधारा से जोड़ सकें और राष्ट्रीय विकास का बिगुल फूंक सकें. इसी क्रम में भोजपुर में अपनी अथक परिश्रम से आर्थिक तंगी एवं विषमताओं से जूझते हुए अप्लीक एवं काशीदा में दक्षता प्राप्त करने वाली विभूति कुमारी ने अनेक उत्पाद तैयार कर प्रदर्शिनी में प्रस्तुत कर प्रसिद्धि प्राप्त किया. विभूति ने रविवार को संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि उसने अपने आप को आस-पास के गांवों में जाकर सोलह वर्ष से अधिक उम्र की मजदूर वर्ग की लड़कियों और महिलाओं को हस्तशिल्प का प्रशिक्षण देने और उनमें आशा का दीपक जलाने के लिए तैयार किया है जो मजदूर दिवस के प्रति उसका समर्पण होगा.

संगोष्ठी के समापन पर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम कुमार ने विभूति कुमारी को आश्वासन दिया कि उनका ट्रस्ट उनके नेक काम को हासिल करने में हर कदम पर उनका साथ देगा. संगोष्ठी के अंत में संगीतकार पंडित ब्रजेन्द्र महाराज ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा.




आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post