जिले के अभियोजक सेलेक्शन ग्रेड माणिक कुमार सिंह ने दिया शानदार व्याख्यान
आरा, 24 मार्च. सेंट्रल अकादमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग भोपाल द्वारा तृतीय राष्ट्रीय ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस ऑफ प्रॉसीक्यूशन का आयोजन किया गया. इस एक दिवसीय ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस एट्रोसिटी एंड क्राईम अगेंस्ट विमेन एंड चिल्ड्रन विषय पर आयोजित थी. इस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय स्तर से अभियोजन विभाग के संचालक एवं चयनित अधिकारियों ने भाग लिया. CAPT भोपाल के आयोजकों द्वारा कांफ्रेंस का संचालन किया गया. इस कॉन्फ्रेंस में बिहार के प्रॉसीक्यूशन विभाग के अधिकारियों ने भी भाग लिया, जिसमें भोजपुर जिले से अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी सेलेक्शन ग्रेड सह अपर लोक अभियोजक सेलेक्शन ग्रेड माणिक कुमार सिंह ने हिस्सा लिया.
पूरे बिहार से माणिक कुमार सिंह को व्याख्यान देने का अवसर मिला. उन्होंने अपनी बात रखते हुए महिलाओं तथा बच्चों के प्रति अपराध और उसमें अभियोजन की भूमिका चुनौतियों पर मुख्य रूप से फोकस किया. अपने व्याख्यान में उन्होंने मौजूद संसाधनों के भीतर में काम करते हुए अभियोजन के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के तरीके बताया. उनके उत्कृष्ट व्याख्यान तथा विषय की गंभीरता को देखते हुए जूरी ने निर्धारित समय को बढ़ा दिया. अपने व्याख्यान में उन्होंने महिलाओं से संबंधित अपराध जैसे घरेलू हिंसा, यौन अपराध जैसे गंभीर विषयों पर प्रकाश डाला.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट