महिला दिवस पर इस बार रंगों के साथ बहेगी सांस्कृतिक धारा

By om prakash pandey Feb 19, 2020

आरा ,19 फरवरी. महिला दिवस पर इस बार रंगों के साथ सांस्कृतिक रंग की छँटा देखने को मिलेगी. नेशनल साइंटिफ़िक रिसर्च एंड सोशल एनालिसिस ट्रस्ट
विश्व महिला दिवस के अवसर पर हस्त शिल्प प्रदर्शनी व होली मिलन समारोह का आयोजन करेगा. ट्रस्ट ने पिछले दिनों एक बैठक कर यह फैसला लिया. यह कार्यक्रम नेशनल साइंटिफ़िक रिसर्च एंड सोशल एनालिसिस ट्रस्ट और श्री हनुमत संगीत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा.

बैठक में ट्रस्ट की कार्यालय प्रभारी विभूति कुमारी(युवा हस्तशिल्पी),ट्रस्ट कोषाध्यक्ष बीना कुमारी, ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम कुमार तथा श्री हनुमत संगीतालय के प्राचार्य पंडित ब्रजेंन्द्र महाराज सहित ट्रस्ट के कई अन्य सदस्य कार्यक्रम प्रभारी निशिकांत श्रीवास्तव, तरुण कुमार,अंकुर, अनामिका, राजेश शुक्ला स्मृति देवी व आनंदी देवी उपस्थित थे. ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम कुमार ने बतलाया कि यह कार्यक्रम को प्रभावी बनाया जा रहा है, जिसमें विभूति कुमारी द्वारा हस्त शिल्प की प्रदर्शनी ,महिला सशक्तिकरण पर विचार गोष्ठी के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.




आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post