महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल में ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिय अवेयरनेस डे मनाया गया

पटना, 8 अक्तूबर. महावीर मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल परिसर में BARON TRICEMINAL NEURALGIA AWARENESS DAY मनाया गया. इस मौके पर डा० स्वाति प्रियदर्शिनी, स्त्री एवं प्रसूति विशेषज्ञ ने बताया कि यह बीमारी मुख्यतः 50 वर्ष से ज्यादा की महिलाओं में देखी जाती है. डा० राजू कुमार, दन्त चिकित्सा विशेषज्ञ बताया कि यह एक नस की बीमारी है, जिसमें बहुत तेज दर्द होता है, चेहरे के एक हिस्से में.

वही जेनरल फीजिशियन डा० शशिरंजन ने बताया कि समय पर इसका इलाज कराने से यह बीमारी काबू में की जा सकती है. कुछ मरीजों में दवा के अलावा ऑपरेशन की आवश्यकता भी पड़ती है. इस बीमारी का इलाज काफी लंबा चलता है. डॉ. निखिल गोयल, मनोचिकित्सक एवं संयुक्त चिकित्सा अधीक्षक ने सभी अस्पताल कर्मचारी, मरीजों एवं उपस्थित डॉक्टरों का धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम की समाप्ति की.




pncb

Related Post