कई चित्र शिल्प में दिखे गांधी के जीवन और व्यक्तित्व के चित्र
मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन
बिहार संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह ने कहा कई कार्यक्रम होंगे
कलाकारों ने गांधी के मूर्त एवं अमूर्त भाव को बहुत खूबसूरती से उकेरा
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जन्म दिवस के अवसर पर बिहार संग्रहालय में महात्मा गाँधी के जीवन एवं व्यक्तित्व पर विषय पर कला प्रदर्शनी एवं बच्चों क लिए महात्मा गाँधी के अनमोल संदेश विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. आमिर सुबहानी, मुख्य सचिव, बिहार, अंजनी कुमार सिंह, महानिदेशक, बिहार संग्रहालय एवं नारी गुंजन संस्थान, पटना की प्रधान सुधा वर्गीज की उपस्थिति में कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया.
महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह ने कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी . उन्होंने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं के आधार पर अन्य कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाना है. इस अवसर पर बिहार के प्रतिष्ठित कलाकार आनन्दी प्रसाद बादल, श्याम शर्मा आदि उपस्थित हुए. इस अवसर पर पटना के चित्रकारों में यथा श्याम शर्मा, रंजीत कृष्णा,रामू कुमार,दिनेश कुमार,सत्या सार्थ ,अलका दास, अर्चना सिन्हा,संगीता सिन्हा,नीतू सिन्हा सुनील चौधरी,राखी देवी,अश्वीनी आनंद,अंकीत गौरव, सच्चीन्द्र नाथ झा,विमा श्रीवास्तव,कौशलेश कुमार,प्रभाकर,अर्चना कुमार और नितीन सिंह राजपूत के चित्र प्रदर्शित किए गए थे.
वाराणसी के चित्रकार कौशलेश कुमार ने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर प्रदर्शित कलाकृतियों में गांधी के मूर्त एवं अमूर्त भाव को बहुत खूबसूरती द्वारा उकेरा गया, अर्चना सिन्हा की कलाकृति जो गांधी जी के खड़ाऊ बनाया गया था बेहद आकर्षण का केंद्र रहा. कला प्रदर्शनी का विषय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और आजादी के दीवाने, गांधी जी और उनके तीन बंदर, स्वतंत्रता संग्राम में गांधी की भूमिका, वर्तमान समय में महात्मा गांधी की प्रासंगिकता, गांधीजी और उनका सेवा कर्म, गांधी जी की दांडी यात्रा, उनका पालतू पशुओं से वात्सल्य, गांधी जी और उनका चरखा केंद्र रहा . पूरे प्रदर्शनी को देखने से यह प्रतीत होता है जैसे हमें गांधी के आदर्शों का ज्यादा जरूरत है अभी समाज में . चित्रकार भुवनेश्वर भाष्कर ने कहा की ऐसे आयोजन गाँव गाँव में आयोजित हो तो ज्यादा लाभ मिलेगा,
कला प्रेमियों ने चित्रों के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के व्यक्तित्व और स्वतंत्रता आंदोलन में उनके सहयोग को जाना l सुजनी कला को लोक परम्पराओं से जोड़ बज्जिका आर्ट बनाने वाली शहर की कंचन प्रकाश की बनाई गांधी पेंटिंग भी बिहार म्यूजियम में लगी थी। रविवार को बिहार संग्रहालय उत्सव में महात्मा गांधी के जीवन और व्यक्तित्व पर आयोजित कला प्रदर्शनी में बज्जिका आर्ट के तहत बनाई गई यह पेटिंग लगाई गई। महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह ने इस पेटिंग को काफी सराहा।कलाकारों ने कहा की ऐसे आयोजन में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को भी शामिल किया जाना चाहिए था .एक साथ दोनों की जयंती और बेहतर तरीके से मन सकती थी .
उक्त प्रदर्शनी का क्यूरेशन कार्य मौमिता घोष, संग्रहाध्यक्ष बिहार संग्रहालय के द्वारा एवं बच्चों के लिए कार्यशाला का समन्वयन नन्द गोपाल कुमार, संग्रहाध्यक्ष व स्वाति कुमारी सिंह, आगंतुक समन्वयक सेवाएँ बिहार संग्रहालय द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में बिहार संग्रहालय के डॉ. रणवीर सिंह राजपूत, प्रभारी अपर निदेशक (प्रशासन), डॉ० सुनील कुमार झा, उप निदेशक, मौमिता घोष संग्रहाध्यक्ष, नन्द गोपाल कुमार, संग्रहाध्यक्ष, डॉ० रवि शंकर गुप्ता, संग्रहालीय सहायक, डॉ० विशि उपाध्याय संग्रहालीय सहायक, डॉ० शंकर जय किशन, संग्रहालीय सहायक, योगेन्द्र प्रसाद पाल, लेखापाल, आकांक्षा पुस्तकालयाध्यक्ष ,नन्दन कुमार निजी सहायक अजीत कुमार शर्मा निजी सहायक स्वाति कुमारी सिंह, आगंतुक समन्वयक सेवाएं आदि सम्मलित हुए.
रवीन्द्र भारती ,पटना