विज्ञापन होर्डिंग्स के जंजाल में थे फंसे
दरभंगा के डीएम ने दिखाई संजीदगी
गांधी प्रतिमा को ढके होर्डिंग्स को हटवाया
संजय मिश्र, दरभंगा
अपने संसार में लोग कितने खोए हुए से हैं. वे दिन रात देखते .. सुनते रहते .. इंडिया के कर्णधारों को … गांधी को याद करते हुए. जिनके लिए मोहन दास करम चंद गांधी नाम को जपना सफलता की यूएसपी हों .. उनके आशीर्वचन से कृत कृत होते दिखते रहने की छलकती चाहत. खास खास दिनों की झलकियों के बाद सब बेपरवाह हो जाते.
दरभंगा नगर में है लहेरियासराय टावर. व्यस्त और अति महत्वपूर्ण. पॉश इलाके के बीच खड़े इस टावर में महात्मा गांधी की प्रतिमा लगी है. कोई दिन ऐसा नहीं बीतता जब हुक्मरानों … भविष्य में बनने वाले हुक्मरानों .. के स्थानीय प्रतिनिधि यहां प्रदर्शन न करते हों. गांधी की कसमें न खाते हों कि सुनहरा भविष्य बनाएंगे. तमाम प्रेशर ग्रुप के लोगों का जुटान होता रहता. रिवाज के अनुरूप संविधानिक और सरकारी दिवसों के अवसर पर ब्यूरोक्रैट्स भी आ जुमते .. गांधी को आदर अर्पण करने. दुखित और पीड़ित का तो आश्रय स्थल है ही.
आम और खास लोगों की ट्रैफिक चौबीसो घंटे गुजरती रहती यहां से. एडमिनिस्ट्रेटिव एरिया है सो अधिकारियों की गाड़ी सरपट दौड़ती रहती. पर किसी का ध्यान नहीं जाता कि गांधी प्रतिमा को कैसे व्यवसायिक विज्ञापन होर्डिंग्स घेरे रहती. लाभ के स्वार्थ में मग्न लोग कैसे गांधी प्रतिमा दर्शन से आम जन को दूर कर देते.
क्या आमजन सही में गांधी प्रतिमा दर्शन को प्यासे रहते? कहना मुश्किल भी नहीं. दिनों से एक होर्डिंग गांधी को घेरे रही. उन्हें तो इस बात की भी चिंता नहीं रही कि होर्डिंग के कारण वाहन चालक का ध्यान भटक सकता और कोई हादसा हो सकता है.
पर सब सुन्न. न सांसद, न विधायक और न किसी गांधीवादी को दर्द महसूस हुआ. एक पत्रकार को गांधी प्रतिमा के साथ ये अमानुषिक व्यवहार खटकी. रविवार का दिन. तस्वीर खींच भेज दी दरभंगा के डीएम राजीव रौशन को. डीएम की संवेदना जागी और नगर आयुक्त से कहा कि होर्डिंग्स तत्काल हटवाए जाएं.
शाम होते होते नतीजा सामने. होर्डिंग्स हट चुके थे. गांधी मुक्त हो गए थे. पीक ट्रैफिक आवर के बीच ऐसा लगता गांधी प्रतिमा जीवंत हो उठी हो .. मुद्रा ऐसी मानो इंडिया के संततियों को आशीर्वाद दे रहे हों. बिना ध्यान किए कि एक ही महीने बाद तमाम रंगत के लोग महत्वाकांक्षावश दो अक्टूबर को उनका गुणगान करेंगे. दीप प्रज्ज्वलित करेंगे, भजन गाएंगे.