पटना।। बिहार में इंडिया गठबंधन के दलों के बीच सीटों का बंटवारा अब तक फाइनल नहीं हो सका है. लालू यादव एक के बाद एक सिम्बल बांट रहे हैं और इधर कांग्रेस की बेचैनी बढ़ती जा रही है.
कटिहार सीट पर राजद ने पूर्व राज्यसभा सांसद अशफाक करीम की उम्मीदवारी तय कर दी है. कटिहार सीट को लेकर राजद और कांग्रेस के साथ भाकपा माले भी ताल ठोक रहा है. पूर्णिया सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर पप्पू यादव अपनी पार्टी का विलय है कांग्रेस में कर चुके हैं. इस बीच जद यू की विधायक बीमा भारती के राजद में शामिल होने की वजह से मामला और पेचीदा हो गया है. ऐसे में अब कटिहार के साथ पूर्णिया सीट भी कांग्रेस और राजद के बीच विवाद की वजह बन गई है.
इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव ने पहले चरण की सभी चारों सीटों पर राजद के उम्मीदवारों को सिंबल दे दिया. पहले चरण में गया, नवादा, जमुई और औरंगाबाद में मतदान 19 अप्रैल को होगा. गया सीट से राजद ने पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत को उम्मीदवार बनाया है. जमुई सुरक्षित
सीट से अर्चना रविदास राजद की उम्मीदवार होंगी. जबकि नवादा से श्रवण कुमार और औरंगाबाद से अभय कुशवाहा को सिंबल दिया है. अभय कुशवाहा ने बुधवार को
जदयू से इस्तीफा दिया था. गुरुवार की सुबह ही अभय ने राजद की सदस्यता ग्रहण कर ली और लालू ने उन्हें टिकट दे दिया. इसके अलावा बांका से जयप्रकाश नारायण यादव , पाटलिपुत्र से मीसा भारती और सारण से रोहिणी आचार्य का टिकट तय है. वहीं मुंगेर से अशोक महतो की पत्नी को भी लालू ने टिकट दे दिया है.
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक राजद की ओर से दरभंगा से अली अशरफ फातमी और झंझारपुर से प्रशांत मंडल का टिकट कन्फर्म है. इसके अलावा वैशाली से रामा सिंह और बक्सर से सुधाकर सिंह का टिकट कंफर्म माना जा रहा है. राष्ट्रीय जनता दल का 28, कांग्रेस को सात, माले को तीन और सीपीएम सीपीआइ को एक-एक सीट का फॉर्मूला सफल होता नजर नहीं आता. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कांग्रेस और राजद की राहें अलग हो सकती है. ये तो सर्वज्ञात है कि एनडीए में 17+16+5+1+1 के फार्मूला पर सीट शेयरिंग हो चुकी है. मुकेश सहनी और पशुपति पारस को एनडीए में जगह नहीं मिली.
ओमप्रकाश पांडे