महागठबंधन की प्रेस कांफ्रेंस में बोले तेजस्वी

पटना (ब्यूरो रिपोर्ट)| पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आज महागठबंधन की बैठक सम्पन्न हुई. इसमें लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की जबरदस्त हार पर समीक्षा हुई. इसके बाद तेजस्वी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. यहां उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने हमें नकारा नहीं है. हमारा मनोबल नहीं गिरा है. अगले चुनाव में जनता के बीच रहकर NDA को धूल चटाने का काम करेंगे.
तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव में हार-जीत तो चलती रहती है. हम लोग हौसला नहीं हारेंगे बल्कि मजबूती से एकजुट रह कर मुकाबला करेंगे. एनडीए पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि जनता के मुद्दों पर लड़ाई लड़ते हुए, इन नेताओं ने लोगों को भ्रमित किया. एक षडयंत्र कर लोगों को गुमराह किया गया.

तेजस्वी यादव ने आहे कहा कि लोकसभा चुनाव में लोगों की लड़ाई और आवाज को दबाया गया. उन्होंने कहा कि चुनाव में कौन हारा, कौन हारा ये बातें होती रहती हैं. लेकिन यह अंत नहीं है, आगे की लड़ाई बाकी है. ये हार कोई अंतिम हार नहीं. बिहार विधानसभा चुनाव के मुद्दे अलग होते हैं. एकजुट रह कर जनता के बीच जाएंगे और अपनी बातों को रखेंगे.




By Nikhil

Related Post