मचान एन जी ओ के सदस्यों ने महादलित बस्ती में किया वस्त्र वितरण
समाज में समानता लाने के लिए प्रयासरत रहा है मचान
शैक्षिणक,आर्थिक एवम सामाजिक कार्यो में मचान कि रहती है अहम भूमिका
आरा/गड़हनी । सेवा से बड़ा कोई कार्य नही होता और जब हौसला हो बुलन्द तो कोई कार्य मुश्किल नही होता. जी हाँ, आज यही देखने को मिला मचान के सदस्यों में. मचान एक एनजीओ है जो पिछले कई वर्षों से बिना किसी आर्थिक अनुदान के भोजपुर जिले के कई पंचायतो में सामाजिक, आर्थिक एवम शैक्षणिक माहौल स्थापित करने के लिए प्रयासरत रहा है. उसी क्रम में आज गड़हनी प्रखंड के गड़हनी गाँव मे स्थित महादलित बस्ती में काली मंदिर के समीप मचान के सदस्यों ने सैकड़ो महादलित युवक, युवती तथा महिला बुजुर्गों में वस्त्र वितरित किया. मचान के सचिव, छात्र जदयू वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के अध्यक्ष अविनाश कुमार उर्फ अविनाश राव ने कहा कि हमारी बेकार हर चीज किसी-न-किसी की जरूरत होती है यही कारण है कि कूड़ा-कचड़ा में से कचड़ा बीनने वाले अपनी जरूरत की चीजों को चुन लेते हैं. इसी बात को गंभीरता से लेते हुए मचान के सभी सदस्यों ने आज अपने पुराने कपडे को महादलित बस्तियों में वितरित करने का काम किया ताकि ठंढ़ से गरीब गुरबा महादलित परिवारों को राहत मिल सके. मचान के कोषाध्यक्ष राजू कुमार सिंह ने कहा कि हमारी संस्थान अभी नई हैं फिर भी हमारी कोशिश होती है कि समाज के अंतिम व्यक्ति को हम सहायता प्रदान कर सकें. आने वाले दिनों में हमारी संस्थान कम्बल वितरित करेगी. वहीं उपाध्यक्ष एम एम जोशी ने कहा कि मचान समाज मे समानता लाने के लिए शुरू से प्रयासरत रहा है चाहे गरीबों में वस्त्र वितरण की बात हो या निःशुल्क शिक्षा देने की, यह एनoजी0ओ0 प्रयासरत रहा है. मौके पर मौजूद छात्र जदयू बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष अंशुमान सिंह उर्फ चिकू सिंह ने कहा कि मचान द्वारा किये गए इस पुनीत कार्य मे मैं सशरीर उपस्थित होकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ. वस्त्र वितरित करवाने में मचान के सदस्य रोहित गुप्ता, चिकू सिंह, टिपू सुल्तान, एम एम जोशी, राजू कुमार सिंह, शम्भू कुमार, पंकज सिंह, अविनाश राव, बिरेन्द्र राम सहित कई सदस्यों की अहम भूमिका रही.
(गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी)