22 वर्षों के बाद हुआ गठन
हम प्रवक्ता के पहल पर हुआ आमसभा
अध्यक्ष बने शाहिद अली
तरी मुहल्ला स्थित मदरसा वहिदिया की नई कमिटी के गठन के लिए आज मदरसा प्रांगण में मुहल्ले की जनता ने आम सभा का आयोजन किया. जिसकी अध्यक्षता हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने की. डॉ दानिश ने कहा कि पिछले 26 साल में पहली बार आम सभा के माध्यम से नई कमिटी का चयन किया गया है जो अपने आप में इतिहास है.आने वाले समय में हम सब मिलकर मदरसे और उर्दू ज़बान के विकास के लिए कार्य करेंगे.
नई कमिटी के लिए आम जनता ने मो शाहिद अली को अध्यक्ष जबकि मो आफ़ताब आलम को सचिव चुना. कार्यकारिणी के सदस्य के लिए मो मुलतान खान,मो रजा खान,मो इसरार एवं मो क़ासिम खान का चयन किया गया. सभा का मंच संचालन शहाब तनवीर शब्बू ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन मदरसे के प्राचार्य मो इरशाद ने किया.
तनाव से भरा था आम सभा का चुनाव
तरी मोहल्ले में स्थित मदरसा वहिदिया में प्रातः 11 बजे से पहले ही लोगों का जमवाड़ा शुरू हो गया था. 26 वर्षों से धाक जमाये और नए चुनाव के लिए डॉ दानिश रिजवान के चाहने वालों के दो अलग अलग गुट थे. मुहल्ले वालों के अपने-अपने जानने वाले थे. काफी गहमा-गहमी थी. लेकिन इन सबके मथापच्ची के बीच करीब 1 बजे के आसपास आमसभा ने कमिटी का चुनाव कर लिया.
सबने दानिश को सराहा
भीड़ में आये लोगों ने 26 साल के बाद होने वाले मदरसे के आम सभा के लिए तहे दिल से “दानिश” को धन्यबाद दिया. चर्चा इस बात की थी कि आखिरकार एक नयी पीढ़ी का ही युवक ऐसी सकरात्मक सोच रख सकता है। सबको जोड़ कर प्रगति का मार्ग खोजने वाला कोई ही गांधी कहलाता है.