“मचान” की वर्षगाठ पर गरीब बच्चों के बीच पुस्तक वितरित

By om prakash pandey Jan 17, 2018

“मचान” की वर्षगाठ पर गरीब बच्चों के बीच पुस्तक वितरित 




गड़हनी,17जनवरी. “मचान” NGO पिछले कई वर्षों से भोजपुर जिले के विभिन्न इलाकों में जनजागरण, सामाजिक एवंम शैक्षणिक माहौल कायम करने में प्रयासरत रहा है. बताते चलें कि मचान ने पिछले दिनों महादलित बस्ती में गर्म कपड़ों का वितरण करने का काम किया था. मचान अपने वर्षगाठ के अवसर पर ब्राइटवे कोचिंग संस्थान में पढ़ रहे बच्चों के बीच उनके सिलेबस की पुस्तक वितरित की. पुस्तक का वितरण मचान के उपाध्यक्ष एम०एम०जोशी के आर्थिक सहयोग से की गई. उन्होंने बताया कि इस तरह का कार्य करने में हमे काफी खुशी महसूस होती हैं. बच्चे पुस्तक के अभाव में अच्छी पढ़ाई नही कर पाते हैं. इस मौके पर मचान के सचिव अविनाश कुमार, संस्थान के निदेशक राजू भट्ट,मचान के उपाध्यक्ष एम एम जोशी,विक्की अमित, राजू सिंह,रोहित गुप्ता सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट

Related Post