शहीदों के शहादत को लेकर कैंडल मार्च
मचान एक सामाजिक संस्था के बैनर तले गड़हनी में उरी में शहीद हुए वीर जवान की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाल कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गई.मचान के प्रधान कार्यालय से सैकड़ो के हुजूम में हाथ में तख्ती और कैंडल लिए नया बाजार से गोला होते पुरानी बाजार शिव मंदिर पर आकर जुलुश सभा में तब्दील हो गया.सभा में दो मिनट का मौन रख शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दुआ की गई.सभा की अध्यक्षता करते हुए रोहित गुप्ता ने कश्मीर में हुए हमले की निंदा करते हुए कहा जिस तरह अमेरिका और रूस ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई थी उसी प्रकार भारत को कठोर कदम उठानी चाहिए.मचान के सचिव सामाजिक कार्यकर्त्ता अविनाश ने कहा कि जिस तरह वीर बाँकुड़ा वीर कुंवर सिंह की धरती आरा से शहीद अशोक ने भारत माँ की रक्षा करते हुए वीर गति प्राप्त किया. इस वीर को शाहाबाद के हर नवयुवक बुजुर्ग बच्चे सलाम करेंग.। वहीं मचान के उपाध्यक्ष सह मिडिया प्रभारी मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि भोजपुर के लाल को लोग हमेशा याद करेंगे,शहीद अशोक की पत्नी ने जिस तरह साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही उससे युवाओं में सेना में भर्ती होकर देश के लिए बलिदान होने का एक लहर भर आया हैं.इस मौके पर संस्था के कोषाध्यक्ष राजू कुमार सिंह,अविनाश कुमार,मुरली मनोहर जोशी,रोहित गुप्ता,सतीश कुमार प्रभु जी,शम्भू,शिवजी,विनोद सिंह,सुदामा,चिकू सिंह,संतोष कुमार,चंदन सोनी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.