माले का प्रदर्शन

By Amit Verma Aug 24, 2017

अंचल मुख्यालय कोइलवर के समक्ष गुरुवार को जन समस्याओं को लेकर भाकपा माले अंचल कमिटी कोइलवर द्वारा एक दिवसीय धरना का प्रदर्शन किया गया.




इस दौरान माले कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर सरकार विरोधी नारा लगाया गया. वक्ताओं ने कहा कि सरकार की घोषणा के बाद भी गरीबों को ना भूमि मिल रहा है न आवास. ऐसे में हमारी मांगों के अनुरूप गरीबों को जमीन नहीं मिलती है तो हम धरना-प्रदर्शन करते रहेंगे. माले कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य मांगों में सभी गरीब भूमिहीनों को आवास के लिए पांच डिसमिल जमीन अविलम्ब देने की गारंटी, वर्षों से बसे गरीब भूमिहीनों को पीपी एक्ट के तहत वासगीत का पर्चा देने, तमाम बटाईदारों को पहचान पत्र व खाद्य-बीज, डीजल अनुदान, फसल क्षतिपूर्ति की व्यवस्था करने, तमाम पर्चा धारियों को जमीन पर दखल कब्जा की गारंटी करने, सभी गरीबों को इंदिरा आवास के तहत मकान व शौचालय बनाये बिना शौच के नाम पर तंग-तबाह करना बन्द करे, बालू खनन में रोक के बाद भुखमरी से जूझ रहे मजदूरों को सरकारी सहायता की गारंटी, एक साल से बकाया वृद्धा, विधवा व विकलांग पेंशन धारियों को तत्काल पेंशन देने तथा 2016 में बाढ़ से तबाह ज्ञानपुर गांव के ग्रामीण जो बाढ़ राहत से वंचित थे उन्हें तत्काल अनुदान की राशि देना है.

माले कार्यकर्ताओं का उग्र धरना प्रदर्शन को देख अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार धरना स्थल पर गए व उनके बातों को सुना. इस बाबत माले कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों से सम्बंधित कोइलवर सीओ को माग पत्र भी सौंपा. धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से ललन यादव, चन्देश्वर, जनक प्रसाद गुप्ता, विष्णु ठाकुर, बालेश्वर रजक, अनिता देवी सहित कई कार्यकर्ता थे.

कोइलवर से आमोद

Related Post