आज रिलीज हो रहा है बहुप्रतीक्षित गाना “एहो माई”

अश्लीलता मुक्त भोजपुरी एसोसिएशन का बहु-प्रतीक्षित गाना कल रिलीज होगा “मां माटी और माइग्रेशन” विषय से संबंधित यह गाना बहुत ही कर्णप्रिय और संवेदनशील बनाया गया है. वीडियो मुंबई,गोवा और आरा के लोकेशन पर शूट किए गए हैं. यह गाना युवाओं के लिए खास तौर पर बनाया गया है जिसे नए जमाने और गैर भोजपुरी भाषी भी आसानी से समझ सके. यह गाना भोजपुरी में अश्लील गाकर अपनी पहचान बनाने वालों के लिए एक उदाहरण होगा जो अच्छा गाना गाने के लिए प्रेरित करेगा. बताते चलें कि अम्बा ने अश्लीलता का हमेशा विरोध किया है लेकिन इस बार अम्बा ने एक गाना का वीडियो रिलीज कर ये साबित कर दिया है कि विरोध अच्छे चीजों को बना उसे लोगों के बीच परोसकर भी गंदे विचार वालों के मुह बन्द किया जा सकता है. अब देखना यह होगा कि भोजपुरी भाषा मे बने इस गाने को दर्शक कितना पसन्द करते हैं.




क्या है खास

इस एल्बम की खास बात यह है कि गाना उन लोगों के लिए बनाया गया है जो रोजी रोजगार के चक्कर मे अपनी भूमि और माँ को छोड़कर दूसरे जगहों पर चले जाते है. बाहर जाने के बाद अपनी मातृभाषा, मिट्टी और माँ का याद हरपल कुरेदता है, जिसे वो हर इंसान समझता है जो बाहर रह इस पीड़ा को झेलता है. बस कुछ ऐसे दर्द को कह देते हैं पर कुछ नही. ये उन्ही खामोश आवाजों की एक गूँज गाने के माध्यम से देने की कोशिश है.

ये हैं क्रिएटिव टीम के लोग

इस गाने में अभिनय करने वालों में मुख्य कलाकार के रूप में हैं सत्यकाम आनन्द,देवेन्द्र सिंह,लीलावती पांडेय और आदर्श गुप्ता. इस गाने को लिखा है देवेंद्र कुमार ने, जिसका वीडियो निर्देशन शीनू मोहंती ने किया है. गाने को अपना स्वर दिया है शहान अली ने और उसे म्यूजिक से सजाया है आशीष मोहन्ती ने. कैमरा किया है अमित मिश्रा, और गौरव पोकले ने. DOP हैं हेमंत पांचाल. निर्माता हैं प्रदीप बदलानी और सह-निर्माता हैं चिकेन लॉलीपॉप फिल्म्स. पब्लिसिटी डिजाइनर हैं विभु नन्दन. इस वीडियो के क्रिएटिव डायरेक्टर हैं गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम बॉलीवुड अभिनेता सत्यकाम आनन्द.

 

आरा से ओपी पांडे

By dnv md

Related Post