लंबे इंतजार के बाद रिलीज हुई मूवी ‘धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ को यूथ ब्रिगेड का तगड़ा रेस्पॉंंस मिला है. फिल्म देखने के दौरान और बाद में भी थियेटरों में युवाओं ने जमकर धोनी-धोनी के नारे लगाए. इससे पता चलता है कि भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान माही कितने लोकप्रिय हैं. फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद दर्शकों की प्रतिक्रिया का एक वीडियो हमें हमारे एक दर्शक ने भेजा है. आप भी देखिए दर्शकों की प्रतिक्रिया–
रियल लाइफ में धोनी जितने टफ दिखते हैं, एक्चुअली वे अन्दर से काफी सेंटिमेंटल हैं. स्टार बनने से पहले धोनी की लाइफ में कितनी परेशानियां थी और किस तरह उनकी लाइफ में बदलाव आए, इन सारी बातों का अहसास कराती मूवी ‘धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ के पटना सहित ज्यादातर जगहों पर पहले दिन का शो हाउसफुल रहा है. विशेषज्ञों की मानें तो इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 40 करोड़ के आसपास रहने का अनुमान है. पटना में पढ़े-बढ़े सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी की स्टाइल, उनकी चाल-ढाल और यहां तक कि उनके शॉट को जबरदस्त कॉपी किया है. पूरी फिल्म में सुशांत के साथ डायरेक्टर नीरज पांडे की भी मेहनत दिखती है. क्योंकि जितनी बातें महेन्द्र सिंह धोनी की लाइफ से ली गई हैं, उनमें तथ्यों का भी पूरा ध्यान रखा गया है. खासकर जिन मैचों से धोनी के प्रोफेशनल करियर पर प्रभाव पड़ा उनके बारे में भी फिल्म ंमें ग्राफिक के जरिए जानकारी दी गई है. यानि फिल्म के डायरेक्टर ने बारिकीयों का पूरा ख्याल रखा है.
फिल्म में सुशांत सिंह के अलावा अन्य कलाकारों ने भी कमाल की एक्टिंग की है. लेकिन सुशांत सब पर भारी पड़े हैं. धोनी की लोकप्रियता और उनकी पर्सनालिटी को देखते हुए उनकी लाइफ पर बनी फिल्म करना और वो भी इतने शानदार तरीक से. ऐसा लगता है जैसे सुशांत सिंह राजपूत ही इस कैरेक्टर के लिए सबसे फिट थे. हालांकि असल जिंदगी और फिल्म में क्या अंतर होता है इसका अंदाजा फिल्म के गानों से लग जाता है. लेकिन अगर फिल्म और मनोरंजन के नजरिए से देखें तो नीरज पांडे ने संतुलन का पूरा ध्यान रखा है. और यही बात शायद दर्शकों को ज्यादा पसंद आ सकती है. यानि धोनी के चाहने वाले इस फिल्म को एक बार तो जरूर देखना चाहेंगे.