Breaking

अगले 24 घण्टे भी कोहरे से नही मिलेगी राहत, धटेगी दृश्यता

पटना, 27 जनवरी(ओ. पी. पांडेय). पूस की रात ने इस साल ऐसा कहर बरपाया है कि ठंड थमने का नाम ही नही ले रहा है. साल की शुरुआत ही ठंड से ऐसी हुई कि उसका असर अबतक बरकरार है. देश के कई इलाकों में इस ठंड का असर एयर घना कुहासा देखा गया.




आलम यह रहा कि मुंबई जैसे जगह भी इस कुहासे की सबसे अधिकता 5 जनवरी को देखी गई. उतर भारत में तो लगभग हर जगह ठंड का सितम जारी है. आलम यह है कि महीने का अंत होने में 3 दिन बाकि है लेकिन तापमान और गिरता ही जा रहा है. हिसार का तापमान तो 2.7 डिग्री तक पहुँच गया. ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने फिर से कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने अगले 24 घण्टों के बारे में मौसम का पूर्वानुमान करते हुए बताया है कि उत्तर प्रदेश के अधिकांश स्थानों में 27 और 28 जनवरी 2024 को रात व सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा जिसकी दृश्यता(visiblity) 50 मीटर से भी कम रहेगी. वही बिहार के कुछ स्थानों में इस दौरान रात व सुबह के समय भी घने कोहरे की ठीक यही स्थिति बनी रहेगी. ऐसे में वाहन चालकों और घर से बाहर निकलने वालों को थोड़ा सतर्क होकर गाड़ी चलाने की सलाह दी जाती है.

हिसार का रहा सबसे कम तापमान

इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़- दिल्ली के मैदानी इलाकों के अधिकांश हिस्सों, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों, उत्तर-पश्चिम के अलग-अलग इलाकों में 3-6 डिग्री सेल्सियस के बीच न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. राजस्थान और मध्य प्रदेश,राजस्थान और मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों, बिहार, झारखंड और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के अधिकांश हिस्सों में 7-10 डिग्री सेल्सियस का तापमान महसूस किया गया. पिछले 24 घण्टों में सबसे कम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस हिसार (हरियाणा) का रहा.

Related Post