वेलेंटाइन डे की पूर्व संध्या पर मिला गुलाब, छात्राओं ने चिराग को गुलाब दे मनाया वेलेंटाइन

पटना,14 फरवरी. फरवरी का महीना इश्क के नाम से जाना जाता है कारण कि वेलेंटाइन डे जो इस महीने में पड़ता है लेकिन अगर भारत के पुरातन समय की ही बात करें तो फरवरी को आदि काल से प्रेम के लिए ही जाना जाता है. हेमंत और बसन्त के मिश्रित इस मौसम में बसन्ती बयार के बीच बसन्तोत्सव महीने भर जगह-जगह मेले के रूप मनाया जाता था.आज भले ही इसकी जगह वेलेंटाइन डे ने ले लिया हो. इसका खुमार इस कदर है कि इसी से समझा जा सकता है कि अपने चहेतों को इस महीने भावनाओ के आदान-प्रदान से कोई परहेज नही है. प्रेम तो शाश्वत है और इसे इजहार तो उस चहेते से जरूर करना चाहिए. कुछ ऐसा ही सोमवार को अपने चाहने वालों से लड़कियों ने इजहार किया.




फ़िल्म के सुनहरे पर्दे पर हीरो और फिर राजनीति के संकट मोचन, तेजतर्रार और अपनी आकर्षक छवि के लिए मशहूर युवा, द मोस्ट इलिजिबल बैचलर ऑफ पॉलिटिक्स सांसद चिराग पासवान को इस साल वैलेंटाइन डे के मौके पर 1 दिन पूर्व भी उन्हें वेलेंटाइन गिफ्ट मिल गया. जी हां ! चौंकिए मत! यह हकीकत है लेकिन आप यूं न समझिए चिराग पासवान को उनकी जिंदगी का कोई हमसफर मिल गया है.

दरअसल चिराग पासवान पटना से गया सोमवार की शाम जा रहे थे इसी क्रम में उनका स्वागत जहानाबाद B.Ed कॉलेज की छात्राओं ने उन्हें बीच रास्ते में रोककर गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया. लड़कियों की तरफ से मिले गुलाब को युवा सांसद चिराग ने सहज स्वीकार किया और सबको अभिवादन कर आगे की ओर चल पड़े. उन्होंने इस प्यार के लिए सबका बेहद शुक्रिया अदा किया.

इस दौरान जब मीडिया ने B.Ed की छात्राओं से गुलाब देने के पीछे का कारण पूछा तो उन्होंने बताया की उन्होंने युवा और हैंडसम सांसद चिराग पासवान से बहुत उम्मीदें हैं. वे हम सबका विकास करेंगे ऐसा हमें विश्वास है इसलिए हमने उनको गुलाब देखकर 1 दिन पूर्व ही उनके साथ वैलेंटाइन डे मना लिया. अपने चहेते नेता का दीदार और उन्हें गुलाब देकर छात्राएं बेहद खुश थी.

PNCB

Related Post