हंगामे की भेंट चढ़ा संसद सत्र ,नोटबंदी और रिजिजू पर घोटाले पर भड़का विपक्ष

By pnc Dec 14, 2016

एक बार फिर संसद में काम काज पूरी तरह से ठप्प हो गया है. चार दिनों की छुट्टी के बाद संसद में एक बार फिर नोटबंदी पर हंगामा हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में विपक्ष ने लोकसभा में जमकर हंगामा किया. जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही आज पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं राज्यसभा में भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा. जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

loksabha patnanow




लोकसभा में मोदी सरकार के गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू पर घोटाले के आरोपों पर भी विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही पहले 12 बजे तक स्थगित कर दी गई. विरोधी पूरे मामले की जांच की मांग कर रहे हैं. सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस, वामदलों समेत विपक्षी दलों ने किरण रिजिजू समेत कुछ अन्य मुद्दों को उठाया. वामदलों के सदस्य अपनी मांग को उठाते हुए अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए. सत्ता पक्ष के कुछ सदस्य प्रश्नकाल से जुड़ी प्रश्नसूची दिखा कर कुछ कह रहे थे लेकिन शोर शराबे में उनकी बातें नहीं सुनी जा सकी. विपक्षी सदस्य एक अखवार की प्रति दिखा रहे थे जिसमें किरण रिजिजू से जुड़े विवाद से संबंधित खबरें प्रकाशित थी. अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने हंगामे में एक प्रश्न लिया और संबंधित मंत्री ने उसका उत्तर दिया. हालांकि हंगामा जारी रहने पर अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी. सदन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौजूद थे.

By pnc

Related Post