मुख्यमंत्री का लोकसंवाद कार्यक्रम
जनता दरबार की जगह लोक संवाद
50 में से 37 लोग ही हुए उपस्थित
नीतीश कुमार ने आज से अपने ‘लोक संवाद’ कार्यक्रम का सिलसिला आरंभ किया है. इसके पहले सोमवार को आज मुख्यमंत्री ने लोगों को लोक संवाद के बारे में बताया और साथ ही आज के कार्यक्रम में उन्होंने बिजली, पानी और सड़क से जुुड़ी समस्याएं सुनीं. लोक संवाद कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. प्रत्येक माह के तीन सोमवार तक मुख्यमंत्री का यह लोक संवाद कार्यक्रम होगा। यह कार्यक्रम ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम की जगह ले रहा है. ‘लोक शिकायत निवारण अधिनियम’ कानून लागू होने के बाद लोगों से सीधे फीडबैक लेने के लिए इसे शुरू किया गया है.पहले दिन लोगों ने मुख्यमंत्री को अपनी समस्यायें सुनाईं और सुझाव दिए. पटना सदर से आये हेमन्त कुमार ने सीएम के सामने टाल क्षेत्र की समस्याओ के लिए सुझाव देते हुए कहा टाल क्षेत्र में वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत करनी चाहिए. सुझाव देने आये पहले चार लोगों में दो ने गुजरात के विकास का उदाहरण दिया.लोक संवाद कार्यक्रम में चुनिंदा 50 लोगों के शामिल होने की बात थी लेकिन कुल सैंतीस लोग ही उपस्थित हुए थे.वहीं विपक्ष ने मुख्यमंत्री के इस लोकसंवाद कार्यक्रम को नाटक करार दिया है .