लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को गति देने हेतु कार्यशाला

By Nikhil Dec 1, 2018

आरा (सत्य प्रकाश) | जिला पदाधिकारी संजीव कुमार की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्वावधान में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को गति प्रदान करने तथा जिला को खुले में शौच से मुक्त बनाने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन स्थानीय चंदवा अवस्थित ग्रीन रिसोर्ट में संपन्न हुआ. इस अवसर पर स्वच्छता का संदेश तथा जिला को ओडीएफ बनाने हेतु जन जागरूकता अभियान के तहत 12 स्वच्छता रथ को जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त द्वारा हरी झंडी दिखाकर ग्रीन हेवन रिजॉर्ट से रवाना किया गया.
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिला को ओडीएफ घोषित करने के संकल्प के साथ सभी अधिकारी स्वच्छता कार्य में विशेष अभिरुचि लेकर प्रखंडाधीन पंचायतों में 15 दिनों तक विशेष अभियान चलाएं तथा जिला को खुले में शौच से मुक्त बनाएं. उन्होंने कहा कि भोजपुर जिला में स्वच्छता का 82 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है 18% कार्य ही अब शेष है. इसके लिए जिला से लेकर पंचायत स्तर के तमाम अधिकारियों एवं कर्मियों की सहभागिता एवं सक्रियता से इस पुनीत कार्य का लक्ष्य पूरा किया जा सकता है. कार्य को सफल एवं सुचारू संपन्न कराने हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी को प्रखंड स्तर पर पंचायत स्तरीय नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक करने तथा प्रत्येक दिन पंचायतों का भ्रमण कर कार्य की प्रगति का जायजा लेने एवं कर्मियों को सक्रिय बनाने तथा जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. अनुमंडल पदाधिकारी को जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने, जिला प्रोग्राम प्रबंधक जीविका, प्रखंड प्रोग्राम प्रबंधक एवं जीविका समूह के साथ बैठक कर कार्य को गति प्रदान करने का निर्देश दिया गया है. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शशांक शुभंकर ने कहा कि जिला में अब मात्र 45,000 शौचालय का निर्माण किया जाना शेष है. इसके लिए कार्य प्रगति पर है. उन्होंने प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षक स्तर के अधिकारी को 15 -15 शौचालय निर्माण कराने का दायित्व देने का निर्देश दिया. इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को अविलंब रोस्टर तैयार कर दायित्व निर्धारित करने तथा सभी वरीय पदाधिकारी को प्रतिदिन उसके कार्य की समीक्षा करने तथा अभियान को सफल बनाने को कहा गया. लोगों में जन जागरूकता काम करने हेतु वार्ड में प्रभात फेरी रैली का आयोजन करने तथा बैनर पोस्टर से लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने को कहा. साथ ही उस क्षेत्र के उत्प्रेरक एवं विशेष प्रेरको को लोगों को प्रेरित करने हेतु विशेष अभियान चलाने को कहा गया. यद्यपि जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जन जागरूकता कायम करने हेतु ग्रीन रिसोर्ट से स्वच्छता रथ रवाना किया गया जो गांव गांव एवं पंचायतों में भ्रमण कर स्वच्छता का संदेश प्रचारित प्रसारित करेगा तथा लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करेगा. उप विकास आयुक्त ने वार रूम गठित करने, मॉर्निंग- इवनिंग फॉलो अप में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. कार्यशाला में उप विकास आयुक्त शशांक शुभंकर, सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तथा स्वच्छता कार्य से जुड़े कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.




By Nikhil

Related Post