बिहार में जिस तेजी से कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ रहा है. उसने सरकार को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है. सरकार ने बिहार के सभी जिलों के डीएम को यह अधिकार दिया है कि वे परिस्थिति के मुताबिक अपने जिले में लॉकडाउन लगा सकते हैं. पटना में डीएम कुमार रवि ने 10 जुलाई से 16 जुलाई तक लॉकडाउन की घोषणा की है. हालांकि इस दौरान ना सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं को बल्कि परिवहन को भी मुक्त रखा गया है.
पटना के अलावा कई अन्य जिलों में भी लॉकडाउन की घोषणा की गई है. भोजपुर में 11 से 15 जुलाई तक; कैमूर में 10 से 17 जुलाई तक, भागलपुर में 9 से 15 जुलाई तक, मुंगेर और पूर्णिया 10 से 16 जुलाई, बक्सर और नवादा 10 से 12 जुलाई, मोतिहारी और खगड़िया 10 से 14 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा.