लॉकडाउन 5.0 / अनलॉक 1.0
केंद्र सरकार की ओर से 30 मई को जब लॉक डाउन 5.0 की घोषणा की गई उसके बाद से ही लोगों के मन में यह सवाल उठ रहे थे कि बिहार में कैसा होगा लॉकडाउन 5.0. क्या केंद्र के आदेश को हूबहू लागू किया जाएगा या बिहार में सख्ती अभी जारी रहेगी.
इसके पीछे वजह बिल्कुल साफ है. हर दिन बिहार में 200 या इससे ज्यादा पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं. प्रवासियों का आना लगातार जारी है जिससे संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. 21 लोगों की मौत हो चुकी है और यही वजह है कि लॉक डाउन कितना सख्त हो या फिर इसमें ढील दी जाए, इसे लेकर रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में बिहार सरकार के आला अधिकारी और सभी राज्यों के डीएम और एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से एक दूसरे से जुड़े थे.
बैठक के बाद यह फैसला बिहार सरकार ने लिया है कि केंद्र सरकार के आदेश को हुबहू बिहार में भी लागू किया जाएगा. मतलब साफ है, 30 जून तक बिहार में लॉक डाउन रहेगा. केंद्र सरकार ने जो नए रूल्स बनाए हैं उसी हिसाब से बिहार में भी लॉक डाउन का पालन होगा. बिहार भी चरणों में अब अनलॉक होगा और यह अनलॉक 1.0 से शुरू हो रहा है 1 जून से.
1 जून से किसी भी जिले में आने जाने के लिए आपको पास की जरूरत नहीं पड़ेगी. सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखना होगा. सभी दफ्तर खुलेंगे. 8 जून से सभी धार्मिक स्थल और शॉपिंग मॉल भी खुल जाएंगे. अब परिवहन विभाग के आदेश का इंतजार हो रहा है.
राजेश तिवारी