परिजन से मिल घटनास्थल का किया मुआयना
मृतक के पिता से चिराग पासवान ने की फोन पर बात
जेसीबी से मौत के रूप में चर्चित मजदूर की हत्या का मामला तूल पकड़ रहा है. शनिवार को पीड़ित परिवार से मिलने एलजेपी (रा) का जांच दल दरभंगा जिले के बहेड़ी प्रखंड में अतहर दक्षिणी पंचायत के बलाट गांव पहुंचा. पार्टी का 5 सदस्यीय टीम मृतक रौशन पासवान के शोक संतप्त परिवार से मिला.
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज अहमद कैफी की अगुवाई गई टीम ने मृतक रौशन पासवान के पिता लालो पासवान से घटना की जानकारी ली. इसके बाद जांच दल घटनास्थल पर भी गया. तफ्तीश के बाद मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने के लिए पीड़ित परिजन के सामने ही एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज अहमद कैफी ने दरभंगा जिले के एसएसपी, डीएसपी और बहेडी के एसएचओ सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर मामले में उचित कार्रवाई करने की बात कही.
पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान ने मृतक के पिता लालो पासवान से फोन पर बात कर न्याय करवाने का भरोसा दिलाया. जानकारी दी गई कि रौशन पासवान बलाट गांव में ही ईट भट्टे पर काम करता था. कथित तौर पर ईट भट्टे के लोगों ने रौशन पासवान पर जेसीबी चढ़ा दी जो उसकी मौत का कारण बना.
3 मई को हत्या की वारदात हुई. पुलिस ने बताया था कि जेसीबी से चोटिल होने के कारण मजदूर की मौत हुई. परिजन कह रहे थे कि ईट भट्ठा संचालक के लोगों ने पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी. ये भी कहा गया कि वारदात से पहले मजदूर और संचालकों के बीच लेन देन को लेकर विवाद हुआ था.
जांच दल में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह दरभंगा जिला प्रभारी इंतेखाब अहमद, प्रदेश महासचिव सह समस्तीपुर प्रभारी नंद कुमार पासवान, दरभंगा जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार झा
गौतम सिंह पासवान एससी एसटी प्रकोष्ठ अध्यक्ष शामिल थे. इसके अलावा जिला मीडिया प्रभारी अमरेश सिंह राठौर, बहेडी प्रखंड अध्यक्ष आसाराम चौधरी, बहेड़ी प्रखंड प्रधान महासचिव राणा चंदन सिंह, हायाघाट प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार पासवान, बहेड़ी लेबर सेल अध्यक्ष जागृति कुमार, पंचायत अध्यक्ष अजय पासवान भी गए थे.
संजय मिश्र,दरभंगा