Live: गांधी सेतु के पूर्वी लेन का शुभारंभ

बिहार की लाइफ लाइन माना जाने वाला महात्मा गांधी सेतु का पुनर्निर्माण पूरा हो चुका है और आज इसका उद्घाटन हो रहा है. कभी यह देश का सबसे बड़ा नदी पुल था और आज की तारीख में देश का सबसे बड़ा ऐसा पुल है जो पूरी तरह स्टील से बना है. लगभग साढ़े 5 साल में 1742 करोड़ रुपए की लागत से इसका पुनर्निर्माण हुआ है. इस पुल के निर्माण में 66360 मेट्रिक टन स्टील का प्रयोग हुआ है.

पुनर्निर्मित गांधी सेतु

केंद्रीय पथ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के लोगों के बहुप्रतीक्षित गांधी सेतु के पूर्वी लेन का आज उद्घाटन कर रहे हैं. आप भी देखिए लाइव तस्वीरें सीधे गांधी सेतु से 👇




https://youtu.be/DkKUtEZq5Rs
सौ: आइपीआरडी

pncb

Related Post