लिट्रा पब्लिक स्कूल ने किया मातृ दिवस कार्यक्रम का आयोजन

पटना. 7 मई. लिट्रा पब्लिक स्कूल के द्वारा 7 मई 2022 अभिलेखभवन बेली रोड में मातृ दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम पूर्ण रूप से मां को समर्पित था. इस कार्यक्रम में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अमित प्रकाश ने अपने भाषण में कहा कि सभी जगह भगवान नहीं हो सकते हैं, इसलिए उन्होंने भगवान के रूप में मां की रचना की है. उन्होंने मां को प्रकृति का अनमोल उपहार बताया.

इस अवसर पर समारोह की मुख्य अतिथि तविसी पांडे (IFS Regional Passport Office, Patna) ने भी मातृत्व पर कुछ पंक्तियाँ बोलीं. उन्होंने विस्तार से बताया कि कैसे सभी माताएं विशेष होती हैं और कैसे वे अपने तरीके से समाज में योगदान करती हैं. उन्होंने कहा कि सभी माताएँ अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए अपने आप में विशेषज्ञ होती हैं. हर मां अपने बच्चे के लिए बहुत खास होती है और अपने बच्चे, खासकर लड़कियों के लिए रोल मॉडल होती हैं.




इस अवसर पर विद्यालय की प्रिन्सपल सादिया रब ने भी इस विचार को विस्तार से बताया और कहा कि माँ का योगदान अतुलनीय है. उन्होंने एलपीएस की उपलब्धियों और शिक्षा के अलावा एलपीएस (LPS) द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताया. प्रिन्सपल ने अवसर पर मौजूद अतिथियों को लिट्रा पब्लिक स्कूल में पढ़ाए जाने वाले विदेशी भाषा, आर्टफिशल इन्टेलिजेन्स, कोडिंग, तैराकी, अध्ययन पोर्टल पर बच्चों का ऑनलाइन साप्ताहिक टेस्ट, साप्ताहिक क्लास टेस्ट, रमन साइंस क्लब आदि के बारे में अवगत कराया. उन्होंने बताया कि क्लास के नोट्स, शिक्षण सामग्री, वीडियो आदि सकहोल के वेबसाइट पर दैनिक आधार पर अपलोड किए जाते हैं ताकि छात्रों को कक्षा में पढ़ाए गए को दुहराने में मदद मिल सके. स्कूल के ई-मैगजीन के बारे में भी उन्होंने जानकारी दी.

By Nikhil

Related Post