Breaking

बख्शे नही जाएंगे शराब कारोबारी, जाएंगे जेल

शराब मामले में सतर्क कोइलवर थाना प्रभारी

कोइलवर (आमोद कुमार) | 10 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को पुलिस ने पकड़ जेल भेजा. कोईलवर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कोइलवर थाना क्षेत्र के नारायणपुर में चंचल राय के घर मे अंग्रेजी शराब की धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए छापेमरी की जहाँ से 20 बोतल शराब के साथ सुखाडी राम को गिरफ्तार किया गया. हालांकि की पुलिस को आता देख मास्टर माइंड शराब तस्कर चंचल भागने में सफल रहा. पुलिस चचंल को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ छापेमरी कर रही है. इस मामले में सुखाडी को जेल भेज दिया गया.




By Nikhil

Related Post