कचरे की जगह पटना में निकल रही हैं शराब की बोतलें

By pnc Mar 31, 2022




सफाईकर्मी नाले के अंदर घुस कर नहीं कर सकते सफाई

नालियों में बिखरे हैं कांच के टुकड़े

शराबबंदी की पोल खोलता शहर में सफाई व्यवस्थ

बिहार में शराबबंदी की हक़ीक़त यह है कि नालों से कचरा कम, शराब की बोतलें ज़्यादा निकलती दिख हैं. कई मुहल्लों में नालों की सफाई का काम चल रहा है. आज जब पाटलिपुत्र इलाके के एक मुहल्ले में सफाई शुरू नालों में फेंकी गई खाली शराब की बोतले निकाली गई.लोग देखने के लिए जमा हो गए.लोगों ने स्थानीय थाने को फोन कर बताया कि यहाँ नाली से शराब की बोतलें निकाली जा रही है.पुलिस जब वहां पहुंची तो देख कर दंग रह गय


नालियों से निकली शराब की बोतलें बिहार में 6 साल से जारी शराबबंदी पर सवाल खड़े करती है. वहां पहुंचे थानेदार ने कुछ भी कहने से मना कर दिया.सफाई कर्मचारियों ने बताया कि बोतलों के शीशे भी टूटे पड़े है जिससे भारी दिक्कत आ रही है. सफाई करने के लिए नंगे पैर ही जाना पड़ता है इधर तो हम लोग अंदर जाना ही छोड़ दिया है.

By pnc

Related Post