बिहार में शराबबंदी के कारण इसके अवैध कारोबारियों की संख्या में दिनों दिन बढ़ोतरी ही हो रही है.हर रोज छापे भारी मात्र में शराब पकड़ी जा रही है .कही से लाखों की तो कहीं से करोड़ रुपये की.पुलिस सूत्रों की माने तो अब तक हुई छापेमारी में कई करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी शराब पकड़ी गई है जिसमे हजारों लोग पकड़े गए हैं हालिया छापेमारी में तो में अब तक एक हजार शराब के कार्टन कंटेनर से जब्त किए जा चुके हैं जिनकी कीमत करीब 1.5 करोड रूपये आंकी गई है. ए शराब हरियाणा राज्य का निंबंधन वाले उक्त कंटेनर ट्रक पटना जिला निवासी अनिल कुमार गुप्ता के गोदाम से जब्त किए गए हैं. इस मामले में कंटेनर ट्रक के चालक एवं खलासी सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ जारी है. हरियाणा में निर्मित उक्त जब्त शराब को बिहार जहां पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसमें अवैध तरीके से बिहार की राजधानी पटना और उसके आसपास के इलाके में आपूर्ति के लिए लाया गया