लायंस क्लब ऑफ़ पटना सेनोरीटा ने किया खास आयोजन
गरीब बच्चों के लिए अंत्योदय बाल मेला का आयोजन
बीजेपी नेता प्रेम कुमार भी हुए मेला में शामिल
पटना के SK पुरी स्थित बसावन पार्क में रविवार को लायंस क्लब ऑफ़ पटना सेनोरीटा ने अंत्योदय बाल मेले का आयोजन किया. मेला का उद्घाटन बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने किया. बच्चों ने मेले का जमकर लुत्फ़ उठाया.
लायंस क्लब ऑफ़ पटना सेनोरीटा की अध्यक्ष शालिनी वैश्कियार ने बताया कि इस मेले का आयोजन आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़ी बस्तियों में रह रहे उन बच्चों को लिए किया गया, जो शहर में आयोजित ऐसे मेले में नहीं जा पाते हैं, क्योंकि उनके पास मेले में जाने के लिए पैसे नहीं होते.
मेले में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के व्यंजन, झूले और गेम के स्टाल लगाये गए, जिससे बच्चों को खूब मनोरंजन मिला. मेले में दिव्यांग बच्चों के लिए भी व्यवस्था की गयी थी.
सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चले बाल मेले में बच्चों के बीच कविता पाठ, गाने और दौड़ जैसी प्रतिस्पर्धाएं थी, जिसको बच्चों ने जमकर एंज्व्याय किया. मेले का उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़े और निम्न स्तर की सुविधाओं के साथ जीने वाले बच्चों जोश और उमंग भरना था, ताकि ये बच्चे भी खुद को बौद्धिक और सामाजिक विकास के लिए प्रेरित हों.
मेले के समापन सत्र में प्रेम कुमार भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मेले में शामिल बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मनित किया. उन्होंने लायंस क्लब ऑफ़ पटना सेनोरीटा के इस आयोजन की तारीफ की और इसे सार्थक बताया.