पटना।। सरकार की डोमिसाइल नीति के खिलाफ प्रदर्शन करने पटना पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थियों पर शनिवार को पुलिस ने खूब डंडे बरसाए.
पुलिस लाठीचार्ज में कई शिक्षक अभ्यर्थी घायल भी हो गए. शिक्षक अभ्यर्थी हाल में सरकार के द्वारा डोमिसाइल नीति वापस लिए जाने का विरोध कर रहे थे.
शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग है कि बिहार में डोमिसाइल नीति लागू हो ताकि बिहार के अभ्यर्थियों को ज्यादा संख्या में नौकरी मिल सके. बिहार विद्यालय अध्यापक नियमावली 2023 के तहत सरकार ने पहले डोमिसाइल लागू करते हुए सिर्फ बिहार के अभ्यर्थियों को शिक्षक बहाली में मौका देने का ऐलान किया था. लेकिन बाद में यू टर्न लेते हुए सरकार ने अचानक डोमिसाइल नीति वापस ले ली और बीपीएससी स्कूल टीचर बहाली में बिहार के बाहर के अभ्यर्थियों को भी आवेदन करने का मौका दे दिया. सरकार के इस फैसले का शिक्षक अभ्यर्थी विरोध कर रहे हैं.
पहले अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया के जरिए सरकार से अपना यह फैसला वापस लेने की मांग की थी जब सरकार ने उनकी मांग अनसुनी कर दी तो वे सड़क पर उतरे और शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन उन्हें सड़क से हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया जिसमें कई शिक्षक अभ्यर्थी घायल हो गए. इस दौरान पुलिस ने कई शिक्षक अभ्यर्थियों को हिरासत में भी ले लिया.
pncb