प्राइमरी टीचर के लिए इस फॉर्म का करें इस्तेमाल

By dnv md Sep 27, 2019

बिहार प्राथमिक शिक्षक नियोजन वर्ष 2019- 20 के लिए संशोधित आवेदन पत्र एक बार फिर जारी किया गया है जो पटना नाउ पर उपलब्ध है. जी हां, पटना नाउ बिहार के तमाम प्राथमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में शामिल अभ्यर्थियों को बताना चाहता है कि इसी आवेदन फॉर्म का उपयोग आप करें. प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ रणजीत कुमार सिंह ने जो संशोधित आवेदन पत्र जारी किया है, उसकी प्रति यहां आपको दिखाई जा रही है. इसमें स्पष्ट शब्दों में हर कॉलम सूचीबद्ध किया गया है. जिसमें खासकर टीईटी और सीटीईटी के उत्तीर्ण प्राप्तांक को जगह दिया गया है. साथ ही साथ यह भी स्पष्ट किया गया है कि कौन-कौन से प्रमाणपत्रों को फॉर्म के साथ संलग्न करना है. इसलिए पटना नाउ बिहार शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में शामिल सभी अभ्यर्थियों को यह संशोधित आवेदन पत्रों की एक प्रतिलिपि उपलब्ध करा रही है.

इसके साथ-साथ एक और जानकारी पटना नाउ के पाठकों के लिए है. बिहार प्राथमिक शिक्षक नियोजन में आवेदन की तिथि में विस्तार होने की संभावना है. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक कई जिलों में बाढ़ और रोस्टर अब तक तैयार नहींं होने के कारण आवेदन की तिथि के साथ-साथ पूरी नियोजन प्रक्रिया में भी विस्तार की पूरी संभावना है.




राजेश तिवारी की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

By dnv md

Related Post