प्रकाश पर्व का दर्द आज तक उन्हें साल रहा है. इसी साल 5 जनवरी को जब प्रधानमंत्री मोदी पटना के गांधी मैदान में आए थे, तो लालू एंड फैमिली को मंच के नीचे दरी पर बैठाया गया था. जबकि पीएम के साथ सीएम नीतीश और रामविलास पासवान मंच पर बैठे थे. इसे लेकर कई सवाल उठे थे.
FILE PIC
अब एक बार फिर ऐसा ही मौका आया है तो लालू के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने दो टूक कह दिया, ‘क्यों जाएं बेइज्जत होने’! तेजप्रताप ने कहा कि उनके पिता इस बार पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल नहीं होंगे. क्योंकि पीएम मोदी और नीतीश कुमार उनके पिता की इज्जत नहीं करते हैं.
FILE PIC
तेजप्रताप ने कहा कि प्रकाश पर्व के दौरान भी उन्हें और उनके पिता लालू यादव को मंच पर जगह नहीं दी गई थी. मंच के नीचे दरी पर उन्हें बैठना पड़ा था. बता दें कि इस बार अतिविशिष्ट अतिथि के तौर पर पटना विवि में आमंत्रित लालू यादव को मंच पर जगह नहीं मिलेगी.