दानापुर और मनेर का किया दौरा
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बाढ़ पीड़ितों के जायजा लेने बलदेव हाई स्कूल पहुंचे.उन्होंने कहा कि बिहार में बाढ़ और उससे हुए नुकसान के दोषी एमपी और झारखण्ड सरकार है.बिहार को बिना बताये गंगा में पानी छोड़ दिया.उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिया कि बाढ़ पीड़ितों को अच्छा खाना उपलब्ध कराया जाए.लालू प्रसाद ने कहा कि पूरे बिहार में गंगा किनारे के गांव बाढ़ में डूबे हैं. लोग परेशान है, गांव से निकलना नहीं चाहते,पर सरकार मुस्तैद है.किसी को भूख से मरने नहीं दिया जायेगा. घरों और राहत शिविरों में सारी सुविधा देंगे.मीडिया भी अपनी जिम्मेवारी निभा रहा है.बाढ़ ख़त्म होने पर नुकसान का आकलन कर मुआवजा दिया जायेगा. राहत शिविर में दवा,पानी आदि के बारे में जानकारी ली औए संतोष जताया. इस मौके पर बीडीओ सुशील कुमार, अंचलाधिकारी रामप्रवेश राम,राजकिशोर यादव,सुनील यादव समेत कई लोग मौजूद थे.
रिपोर्ट-अजित/चन्द्रशेखर