लालू फैमली को बड़ी राहत
रेलवे में नौकरी देने के बदले जमीन लिखनाने के मामले में आज यानी बुधवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए तेजस्वी यादव और लालू – राबड़ी समेत सभी लागों को जमानत दे दी है. इन लोगों को 50,000 के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी.बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू यादव, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कथित भूमि के बदले नौकरी घोटाले की सुनवाई के लिए राउज़ एवेन्यू कोर्ट पहुंचे और पेश हुए जहाँ उन्हें जमानत दे दी गई .
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी CBI ने हाल ही में इस मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की. इसमें लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेजस्वी यादव को भी लैंड फॉर जॉब केस में आरोपी बनाया गया है. इसके अलावा अज्ञात लोक सेवकों समेत कई और लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था. आरोप है कि लालू प्रसाद यादव ने 2004 से 2009 के बीच रेलमंत्री रहते हुए रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी के लिए लोगों से रिश्वत के तौर पर अपने परिवार के नाम जमीन के प्लॉटों की रजिस्ट्री कराई.
PNCDESK