Breaking

रघुवंश बाबू को लालू ने कुछ इस तरह दिया जवाब

बिहार की सियासत में रघुवंश सिंह की चिट्ठी ने खासी गरमाहट ला दी है. रघुवंश सिंह ने लालू यादव को अस्पताल के बेड से ही पत्र लिखकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफे का बवंडर कुछ इस तरह मचा कि लालू यादव को भी उसी अंदाज में जवाब देना पड़ा. लालू ने जेल से चिट्ठी लिखी है और कहा है कि रघुवंश बाबू, आप का इस्तीफा हमें मंजूर नहीं.

रघुवंश सिंह की चिट्ठी

क्या लिखा है लालू प्रसाद ने जेल से भेजे गए पत्र में




File Pic

प्रिय रघुवंश बाबू,

आपके द्वारा कथित तौर पर लिखी एक चिट्ठी मीडिया में चलाई जा रही है. मुझे तो विश्वास ही नहीं होता. अभी मेरे, मेरे परिवार और मेरे साथ मिलकर सिंचित राजद परिवार आपको शीघ्र स्वस्थ होकर अपने बीच देखना चाहता है. चार दशकों में हमने हर राजनीतिक, सामाजिक और यहां तक कि पारिवारिक मामलों में मिल बैठकर ही विचार किया है. आप जल्द स्वस्थ हो, फिर बैठकर बात करेंगे. आप कहीं नहीं जा रहे हैं. समझ लीजिए.

आपका
लालू प्रसाद

लालू यादव का जवाबी पत्र

लालू यादव फिलहाल चारा घोटाला मामले में रांची में सजा काट रहे हैं.

pncb

By dnv md

Related Post