इस मामले में वाड्रा से भी आगे निकले लालू

डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने आज लालू फैमिली की एक और संपत्ति खोज निकालने का दावा किया है. इसके साथ ही सुमो ने कहा कि लालू ने संपत्ति बनाने के मामले में रॉबर्ट वाड्रा को भी पीछे छोड़ दिया है. रेल मंत्री और बिहार के सीएम रहते लालू यादव पर पटना समेत कई जगहों पर लोगों से नौकरी और मंत्री या MLA/MLC बनाने के नाम पर उनकी जमीन लिखवा लेने का आरोप है. लालू की इन्हीं बेनामी संपत्तियों के कारण वे लगातार CBI, ED और इनकम टैक्स के निशाने पर हैं.




लालू के खिलाफ पिछले 6 महीने से खुलासे कर रहे सुशील मोदी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि लालू प्रसाद ने सुभाष चंद्र चौधरी नाम के व्यक्ति से भी महंगी जमीन अपने नाम लिखवाई है. सुभाष चौधरी ने नवंबर 2003 में अपनी पटना की करोड़ों की जमीन लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती के नाम लिख दी. जमीन की खरीद चेक से नहीं बल्कि नगद की गई. उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र चौधरी ने गिफ्ट डीड में लिखा है कि मीसा भारती की सेवा से प्रभावित होकर यह जमीन दान कर रहा हूं.

सुशील मोदी ने कहा कि वे जल्द ही लालू की संपत्ति पर एक किताब जारी करने वाले हैं. जिसमें लालू फैमिली की 150 संपत्तियों का जिक्र होगा.

Related Post