लालू को गुस्सा क्यों आता है?

By Amit Verma Jun 14, 2017

दिल्ली में नेशनल मीडिया के साथ लालू यादव के व्यवहार ने आज साबित कर दिया कि सुशील मोदी के आरोप, ED की रेड और इनकम टैक्स के समन को लेकर वे सचमुच काफी परेशान हैं. यही वजह है कि उनकी तबीयत आजकल कुछ ज्यादा ही खराब रहने लगी है, जिसके कारण उनके घर पर ही IGIMS के डॉक्टरों की तैनाती करनी पड़ी.




दरअसल लालू यादव राष्ट्रपति उम्मीदवार पर फैसले के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होने आज नई दिल्ली पहुंचे थे. दिल्ली में पत्रकारों के सवालों के जवाब में लालू ने बुधवार को जो कुछ कहा, वो सभ्य समाज में बद्तमीजी के नाम से जाना जाता है. मीडिया के सवालों के जवाब में वे शांत भी रह सकते थे, लेकिन उनके मुंह से निकले हर शब्द ने ये अहसास करा दिया कि बीजेपी नेता सुशील मोेदी के तीर निशाने पर लगे हैं. इससे साफ हो गया कि लालू एंड फैमिली परेशानी में है.

क्या कहा लालू ने-

मीडिया ने बुधवार को लालू से उनकी बेटी हेमा यादव पर बेनामी संपत्ति के आरोपों के बारे में पूछा था. इसपर लालू ने पत्रकारों को जवाब दिया- “जाओ आराम करो”. इसके बाद जब उनसे यही सवाल दोहराया गया तो लालू ने उनपर पीएम मोदी का सुपारी लेने का आरोप लगा दिया.

जब पत्रकारों ने उनसे शहाबुद्दीन से उनके रिश्ते के बारे में पूछा तो लालू ने कहा कि हां शहाबुद्दीन से मेरे अच्छे रिश्ते हैं. इसके बाद लालू के समर्थकों ने पत्रकारों से हाथापाई भी की.

बता दें कि पिछले एक महीने से बीजेपी नेता सुशील मोदी लालू और उनके परिवार पर लगातार कई आरोप लगा रहे हैंं. मोदी ने लालू एंड फैमिली पर एक हजार करोड़ से ज्यादा की बेनामी संपत्ति जमा करने और रेलवे में नौकरी के बदले लोगों से उनकी जमीन लिखवाने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

सुशील मोेदी ने इससे संबंधित शिकायत भी ED और इनकम टैक्स में दर्ज कराई थी, जिसके बाद लालू और मीसा भारती से जुड़े कई कंपनियों पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की थी. लालू यादव की बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेश को इनकम टैक्स ने नोटिस भी भेजा है लेकिन वे अभी तक इनकम टैक्स के सामने हाजिर नहीं हुए हैं.

रांची कोर्ट में पेशी के लिए जाते लालू(File Pic)

आपको बता दें कि लालू यादव बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाले में 950 करोड़ के हेराफेरी मामले में आरोपी हैं. इससे जुड़े एक मामले में वे दोषी और सजायाफ्ता भी हैं. जिसके कारण उनकी संसद सदस्यता चली गई. फिलहाल वे जमानत पर बाहर हैं. चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में रांची हाईकोर्ट में उनके खिलाफ आपराधिक साजिश का मामला भी चल रहा है.

ये भी पढ़ें-

https://goo.gl/yIIxnW

Related Post