Breaking

चढ़ते सियासी तापमान के साथ बिगड़ी लालू की सेहत

बिहार में एक तरफ जहां सियासी तापमान चढ़ा हुआ है वहीं राजद सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत आज सुबह अचानक बिगड़ गई. सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें तुरंत पटना के आईजीआईएमएस ले जाया गया.




राजद नेताओं की मानें को लालू को किडनी के साथ हार्ट डिजीज भी है. शनिवार सुबह उन्हें अचानक चक्कर आने लगे और सांस लेने में तकलीफ होने लगी तो उन्हें IGIMS ले जाया गया. डॉक्टरों की टीम ने वहां उनकी जांच की. इसके बाद वे परेशानी दूर होने पर वे वापस घर लौट आए.

जानकारी के मुताबिक रविवार को लालू यादव इलाज के लिए मुंबई जाएंगे. आपको बता दें कि चारा घोटाला मामले में लालू यादव फिलहाल जमानत पर हैं. रांची हाईकोर्ट से उन्हें इलाज के नाम पर सशर्त जमानत मिली है. 42 दिनों की जमानत पर बाहर आए लालू इस दौरान अपना इलाज करा सकेंगे.

 

पटना से राजेश तिवारी

By dnv md

Related Post