लालू के ‘बेनामी’ ठिकानों पर धावा

By Amit Verma May 16, 2017

सुशील मोदी के लगातार आरोपों और कई विभागों में शिकायत दर्ज करने के बाद मंगलवार को आखिरकार आयकर विभाग ने लालू यादव एंड फैमिली पर शिकंजा कस दिया है.

लालू फैमिली पर करीब 1000 करोड़ की बेनामी संपत्ति को लेकर आज सुबह करीब 8.30 बजे से ही राजद नेता लालू यादव के दिल्ली और गुरुग्राम सहित 22 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. लालू यादव के बेटों और दामाद सहित राजद सांसद प्रेमचंद गुप्ता के बेटों के घर पर भी छापेमारी हो रही है.




बता दें कि बीजेपी नेता सुशील मोदी लगातार लालू पर अवैध संपत्ति को लेकर खुलासे कर रहे हैं और इस मामले में उन्होंने करीब 40 दस्तावेज पेश किए थे. सोमवार को  नीतीश कुमार ने भी कहा था कि अगर इस मामले में विपक्ष के पास कोई प्रूफ है तो वो केन्द्रीय एजेंसी से जांच करा ले.

नीतीश के बयान के तुरंत बाद लालू पर आईटी के धावा और राजद-जदयू संबंधों पर भी बिहार में सियासी बहस तेज हो गई है.

ये भी पढ़ें-

मीसा भारती पर सुशील मोदी ने दागे चुभते सवाल

Related Post