चारा घोटाला के एक और मामले में बुधवार को रांची में सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद को दोषी करार दिया है. इस के साथ ही लालू को चारा घोटाले में लगातार तीसरे मामले में सजा हुई है. लालू को आज इस मामले में 5 साल की सजा और 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. कोर्ट ने इसी मामले में बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा को भी 5 साल की सजा सुनाई है.




इस फैसले के बाद पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि सीबीआई कोर्ट के निर्णय  खिलाफ वे हाईकोर्ट जाएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद को जेल भेजने में सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी का हाथ है.

बता दें कि ये मामला चाइबासा कोषागार से 33.13 करोड़ की अवैध निकासी से जुड़ा है. बुधवार को  इस मामले में लालू और पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा समेत 50 अभियुक्तों को सीबीआई की विशेष अदालत ने दोषी करार दिया,जबकि 6 आरोपियों को बरी कर दिया गया.

By dnv md

Related Post