राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए लालू

By dnv md Sep 28, 2022 #lalu #rjd #TEJASWI

नई दिल्ली 28 सितम्बर 2022: राष्ट्रीय जनता दल के सांगठनिक सत्र 2022 – 2025 के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर लालू प्रसाद निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए.

पार्टी के सहायक राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन ने बताया कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद‌ के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एक मात्र उम्मीदवार निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा नई दिल्ली स्थित राजद के राष्ट्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी उदय नारायण चौधरी एवं सहायक राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन के समक्ष पांच सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया गया. जांचोपरांत पांचों सेटों का‌ नामांकन पत्र वैद्य पाया गया. नामांकन पत्र वापस लेने की अवधि समाप्त होने के पश्चात राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के एक मात्र उम्मीदवार लालू प्रसाद को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने की अधिसूचना जारी कर दी गई है. आगामी 10 अक्टूबर 2022 को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित नवगठित राष्ट्रीय परिषद की बैठक में औपचारिक रूप से प्रसाद को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने की घोषणा के साथ हीं निर्वाचन सम्बन्धी प्रमाण पत्र सौंपा जाएगा.
इस अवसर पर पार्टी के विभिन्न राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के साथ हीं बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे और ढोल नगाड़े के साथ अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे. लालू प्रसाद लगातार बारहवीं बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं.




pncb

By dnv md

Related Post