‘सृजन घोटाले की हो CBI जांच’

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आज फिर सुशील मोदी पर आरोप लगाते हुए भागलपुर में सृजन घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की है. पटना में अपने आवास पर प्रेस कॉनफ्रेन्स में लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सुशील मोदी को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है.




लालू ने कहा कि सरकार के संरक्षण में ये घोटाला हुआ है और ये घोटाला 1000 करोड़ से ज्यादा का है. उन्होंने कहा कि सृजन का पैसा रियल स्टेट में लगा है.

लालू ने बिहार सरकार की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि पूरे मामले की लीपापोती हो रही है. नीतीश ने अपने चहेते अफसरों को इस मामले की जांच में लगाया है जिससे इस मामले पर लीपापोती की जा सके. इसलिए इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. लालू ने इस मामले में सुशील मोदी के अलावा शहनवाज हुसैन, गिरिराज सिंह और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की संलिप्तता का आरोप लगाया है. लालू ने कहा कि वे इस मामले में CAG को स्पेशल ऑडिट की मांग करेंगे.

Related Post