जानिए किस मामले में सीबीआई ने लालू यादव के आवास पर मारा छापा

By dnv md May 20, 2022 #CBI RAID #lalu #Rabri awas #Rrb

पटना में राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर सुबह से ही सीबीआई की छापेमारी चल रही है. सिर्फ पटना ही नहीं बल्कि देशभर में लालू यादव से जुड़े तमाम जगहों पर सीबीआई ने एक साथ रेड किया है.

जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने एक नया केस लालू यादव के खिलाफ दर्ज किया है और उसी मामले में यह छापेमारी हो रही है.यह मामला उनके रेल मंत्री रहते हुए जमीन लिखवा कर नौकरी देने का है जिसके तहत सीबीआई जांच कर रही है.




आपको बता दें कि कुछ साल पहले पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कई खुलासे किए थे जिनमें यह दावा किया गया था कि लालू यादव ने रेलवे में नौकरी देने की एवज में कई लोगों की जमीनें लिखवा ली और घर भी लिखवा लिया.

राबड़ी आवास के बाहर मौजूद राजद विधायक

इधर राबड़ी आवास पहुंचे राजद नेता केंद्र सरकार पर हमले बोल रहे हैं और यह कह रहे हैं कि इस वक्त जब लालू यादव बीमार हैं और तेजस्वी यादव विदेश गए हैं उसी वक्त सीबीआई ने रेड डाला है और यह सिर्फ लालू परिवार को परेशान करने के लिए है. राबड़ी देवी के आवास के बाहर आलोक कुमार मेहता, मुकेश रौशन और सुदय यादव समेत कई अन्य नेताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

इधर भाजपा नेता अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि कानून अपना काम कर रहा है और इसमें कहीं किसी राजनीतिक दल की कोई भूमिका नहीं है लालू परिवार ने जो अवैध संपत्ति अर्जित की है उसका खामियाजा उन्हें भुगतना ही पड़ेगा.

pncb

By dnv md

Related Post