शुक्रवार को एक तरफ पटना में लालू के घर CBI की रेड चल रही थी. दूसरी तरफ रांची में लालू चारा घोटाला के मामले में CBI कोर्ट में हाजिरी लगा रहे थे. कोर्ट में पेशी के बाद लालू ने मीडिया के सामने कहा कि इस मामले में उनकी कोई गलती नहीं है. उल्टे उन्होंने IRCTC के होटलों की किस्मत चमका दी. लालू ने कहा कि उनके रेल मंत्री रहते भारतीय रेल ने काफी तरक्की की और इसके लिए हार्वर्ड से लेकर अहमदाबाद तक उनकी तारीफ हुई.
रांची और पुरी के इन्हीं दोनों होटलों के मामले में हुई लालू के घर छापेमारी
लालू ने कहा, मैंने कोई गलती नहीं की. इसमें नरेंद्र मोदी, अमित शाह और आरएसएस का दोष है. जब छापेमारी हुई मैं कोर्ट जा रहा था. घर पर नहीं था. मुझे जानकारी हुई तो मैंने बीवी और बच्चों से कह दिया कि वो जो कागज मांगेंगे उन्हें दे दो क्योंकि सीबीआई अधिकारी अपना काम कर रहे हैं.
लालू ने कहा कि वे कभी मोदी और आरएसएस के सामने नहीं झुकेंगे. और मोदी को हटाकर ही दम लेंगे. लालू ने साथ ही ये भी कहा कि उनके पटना में रहने पर ही सीबीआई की रेड होनी चाहिए थी. ये गलत हुआ है कि उनके बीवी और बच्चों को परेशान किया गया.
क्या कहा लालू ने, सुनिए-
लालू ने सीधे-सीधे प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लिया. लालू ने कहा कि नरेंद्र मोदी जानते हैं कि लालू कितना मजबूत आदमी है. इसलिए वे हमारे यहां सीबीआई को भेज रहे हैं और डराने की कोशिश कर रहे हैं.
क्या है पूरा मामला, जानने के लिए यहां क्लिक करें-
https://goo.gl/4zZoA7