जनता की समस्याओं को लेकर ममता बनर्जी के साथ है राजद
राजद सुप्रीमों लालू यादव ने कहा की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनके आवास पर मिलने आई एवं नोटबन्दी को लेकर जनता को हो रही परेशानियों के बारे में चर्चा की.नोट बंदी को लेकर देश भर में जो समस्याएं उत्पन्न हुई है उसके लिए राजद नोटबन्दी में जनता की समस्याओं को लेकर ममता बनर्जी के साथ है.काफी देर तक चले इस मुलाक़ात में ममता के साथ राबड़ी देवी और अन्य नेताओं ने बातें की .
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी और आइडियोलॉजी अलग है, पर लालू जी हमारे साथ हैं. लालू प्रसाद स्ट्रांग वॉयस वाले आदमी है उनकी स्वास्थ्य ठीक नहीं है इस लिए उनसे मिलने आई हूँ . वे अच्छे और तंदरुस्त रहे, इसकी कामना करती हूँ. 10 सर्कुलर रोड में लालू प्रसाद और राबड़ी देवी से मिलने आई ममता बनर्जी ने कहा कि अखिलेश और तेजस्वी मजबूत युवा नेता है. काम करते रहने और गलती होने से ही आदमी फेयर होता है. दोनों अच्छा काम कर रहे हैं.ममता ने कहा कि नोटबंदी कर पीएम ने सब से पैसा छीन लिया है, लोगों का पैसा लूट लिया है. मोदी बताएं कि कालाधन और स्विस बैंक से आया पैसा जनता के खाते में कब तक आएगा. बंगाल के टी गार्डेन, दिल्ली, यूपी, गुजरात समेत पूरे देश से लोग लौट रहे हैं. लोग बेरोजगार हो गए हैं.ममता ने राबड़ी देवी के तारीफ़ करते हुए कहा कि राबड़ी देवी ऐसी महिला हैं, जो सरकार भी चलाती हैं और घर भी. हमें महिला शक्ति पर गर्व है. इस मौके पर लालू प्रसाद ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. रामचंद्र पूर्वे ममता बनर्जी की धरना में शामिल होंगे. उन्हें ही पार्टी ने अधिकृत किया है. ममता जी मेरी तबियत देखने आई थीं नोटबंदी से देश की 95 प्रतिशत जनता परेशान है. हम ममता दीदी के धरना की सफलता की कामना करते हैं.