चारा घोटाला: स्वास्थ्य आधार पर न्यूनतम सजा के लिए लालू की याचिका

 

सीबीआई स्पेशल कोर्ट जाते लालू प्रसाद

रांची । राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद के वकील ने शुक्रवार को रांची में विशेष केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अदालत में एक याचिका दायर की, जो स्वास्थ्य के आधार पर पार्टी के सुप्रीमो के लिए न्यूनतम दंड की मांग की.




“इस घोटाले में सीधे मेरी कोई भूमिका नहीं है; मेरी उम्र और स्वास्थ्य के आधार को ध्यान में रखते हुए न्यूनतम दंड पर विचार करें, “लालू प्रसाद ने अपनी याचिका में कहा.

पार्टी के बिहार के प्रमुख रामचंद्र पूर्वे ने कहा, “लालू प्रसाद यादव को भगवान का आशीर्वाद प्राप्त हैं और हमें विश्वास है कि उन्हें न्याय मिलेगा. मुझे यकीन है कि लालू कल ((शनिवार) के राजद के महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेंगे.

अदालत शनिवार को दोपहर 2 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सजा की मात्रा बताएगी. लालू के वकील चितरंजन सिन्हा ने कहा, “लालुजी को मधुमेह, रक्तचाप; वह कल लगभग बेहोश हो गए थे, “उन्होंने कहा.

गौरतलब है, लालू प्रसाद को चारा घोटाले के एक मामले में दोषी ठहराया गया है, जिसमें बिहार के खजाने से 900 करोड़ रुपये पशुओं के लिए चारे की खरीद के बहाने 1980 और 90 के दशक के दौरान घोटाला किया गया था.

click for Ramchandra Purve bayaan – https://youtu.be/cju5KvEQBqM

(ब्यूरो रिपोर्ट)

By Nikhil

Related Post