Breaking

पटना सिटी के क्रिकेट खिलाड़ियों के लल्लन भैया का निधन




अपने पैसे से खिलाडियों को देते थे किट

80 और 90 के दशक में पटना सिटी में क्रिकेट को बढ़ावा दिया

कई नामचीन क्रिकेट खिलाड़ी भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर चमके


पटना सिटी में क्रिकेट और खिलाड़ियों को पल्लवित, पोषित और पालने वाला एक विराट व्यक्तित्व ललन मेहता का देहांत हो गया. वह 62 वर्ष के थे . उन्होंने पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अंतिम सांस ली .पटना सिटी के खाजेकला घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया . जेष्ठ पुत्र सनी कुमार ने उन्हें मुखाग्नि दी. ललन मेहता ने 80 और 90 के दशक में पटना सिटी में क्रिकेट को खूब बढ़ावा दिया. उन्होंने धन के अभाव में भी क्रिकेट की नर्सरी को अपने मनोबल के बूते आगे बढ़ाया । तन मन धन से खेल की सेवा की जिसके परिणाम स्वरूप पटना सिटी से कई नामचीन क्रिकेट खिलाड़ी भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर चमके .ललन मेहता ने क्रिकेट को अपना सब कुछ निछावर कर दिया.

यहां तक कि उन्होंने कठिन परिश्रम से हासिल की कमाई को भी खिलाड़ियों के लिए गेंद ,बल्ला, पैड्ड, ग्लव्स का इंतजाम करने में लगा दिया । उनके निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है.प्रमुख समाजसेवी बलराम चौधरी, जावेद अहमद , क्रिकेट प्रशासक अजय नारायण शर्मा , सिराजुल हक , पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी, अली राशिद ,हरप्रीत सिंह टीटू , शान अली , राणा राज समेत विभिन्न लोगों ने ललन मेहता के निधन पर शोक व्यक्त किया है और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है .

खालिद, पटना सिटी

By pnc

Related Post