पूर्व केन्द्रीय मंत्री ललित नारायण मिश्र के जन्मदिवस के मौके पर दिल्ली में वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी रामाकांत चौधरी को ललित सम्मान से नवाजा गया है. रामाकांत चौधरी को ये सम्मान पत्रकारिता और सामाजिक कार्यों में उनके योगदान के लिए मिथिलालोक फाउंडेशन की ओर से दिया गया है.
इस मौके पर प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ शेफालिका वर्मा और डॉ गंगेश गुंजन ने कहा कि ललित सम्मान से नवाज़ा जाना गौरव की बात है. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने कहा कि कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ललित बाबू के अधीन उन्हें भी काम करने का सौभाग्य मिला था.
ललित सम्मान के स्वरूप में रामाकांत चौधरी को मिथिला पाग, शॉल और प्रशस्ति पत्र दिया गया. मिथिलालोक फाउण्डेशन के चेयरमैन डॉ बीरबल झा ने कहा कि ललित बाबू दूरदर्शी, ओजस्वी राजनेता थे. सम्पूर्ण मिथिला ही नही बल्कि पूरे देश को उन पर गर्व है.