कार्तिक पूर्णिमा पर सूर्योदय की बीच लाखों लोगों ने किया स्नान

By pnc Nov 8, 2022 #KARTIK PURNIMA




मन में आस्था, चेहरे पर भक्ति भाव और जुबान पर हर हर गंगा का उल्लास

गंगा में डुबकी लगाकर मोक्ष की कामना की

गंगा घाटों पर देर शाम से ही जुटे रहे श्रद्धालु

गंगा किनारे लग गया मेला

कार्तिक पूर्णिमा पर पटना में मंगलवार को लाखों लोगों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया इस दौरान राजधानी पटना में मेले सा माहौल रहा. इस दौरान लगभग गंगा नदी में करीब दो लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. बाहर से आने वाले श्रद्धालु तो रात से ही गंगा घाटों पर पूरे परिवार के साथ पहुंच गए थे। जहां कार्तिक पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण होने की वजह से कई लोगों ने सोमवार को ही गंगा स्नान कर लिया, मगर अधिकतर श्रद्धालु मंगलवार सुबह डुबकी लगाई.

प्रशासन की ओर से पटना में 55 गंगा घाटों पर स्नान करने की व्यवस्था की गई थी. इसके अलावे 183 जगहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई. गंगा नदी में गश्ती के लिए दो पालियों में 16 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 9 टीमें गंगा नदी में पेट्रोलिंग के लिए लगाई गई है . दीघा के मीनार घाट, पाटी पुल घाट, पोस्ट ऑफिस घाट, 92 नंबर घाट, कलेक्ट्रेट घाट, दरभंगा हाउस काली घाट, महेंद्रू घाट, गांधी घाट, गाय घाट, भद्र घाट, महावीर घाट, कृष्णा घाट, पटना कॉलेज घाट, रानी घाट सहित सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटी है. बच्चे बूढों और महिलाओं में स्नान को लेकर काफी उत्साह देखा गया.

PNCDESK

By pnc

Related Post